STORYMIRROR

आज के युग में बहुत लोग अपने माता पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ आते है जो की बिलकुल गलत है ख़ास कर के भारत जैसे देश में जिस देश की संस्कृति साथ रहना सिखाती है क्या ये ज़रूरी है है सन छियासी बदनाम ये रिश्ता मेरी कहानी मेरी जुबानी ये मेरी सर्वप्रथम कहानी है जो कि मैंने इलाहाबाद बैंक द्वारा आयोजित अंतःबैंक प्रतियोगिता के लिये लिखी थी और इसे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

Hindi उसी आधार मान कर लिखी गयी है मेरी ये कहानी। Stories